हरिद्वार, 03 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है। बारिश से लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन परेशानियां भी बढ़ गई हैं। हरिद्वार धर्मनगरी की जनता के लिए बारिश एक तरह से मुसीबत का सबब बन गई है, सड़कें धंसने लगी हैं और वाहनों की रफ्तार भी धीमी पड़ गई है। सोमवार शाम से शुरू हुई मुसलाधार बारिश के बाद मंगलवार सुबह भी जमकर पानी बरसा।
मूसलाधार बरसात ने एक घंटे में ही हरिद्वार को पानी-पानी कर दिया। हाई-वे से लेकर शहर के अंदर तक की सड़कें जल से भर गईं, साथ ही कई जगहों पर सड़क भी धंस गईं। जिसकी वजह से वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई और जाम की स्थिति पैदा हो गई। वहीं, बरसात के कारण आम लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जगह-जगह जलभराव होने से वह रास्ते में ही फंसे रहे। रानीपुर मोड़, गोविन्दपुरी, कनखल व ज्वालापुर के कई क्षेत्रों में पानी भर गया। करीब 10 बजे बरसात रूकने के बाद खिली धूप के कारण मौसम फिर से गर्म हो गया।