खबरे

बारिश ने खोली पालघर नगर परिषद के दावों की पोल ,नाले में बहने से एक बालक की मौत .

केशव भूमि नेटवर्क :=पालघर में हुयी पहली बारिश ने पालघर नगर परिषद के सभी दावों का पोल खोल कर रख दिया है .सडको और कुछ घरो में पानी भरने से जंहा लोग परेशान दिखाई दिए वही नाले में बहने से एक सात साल के बच्चे की मौत होगई ,

पालघर नगर परिषद क्षेत्र में स्तिथि क्षेत्रो में हर साल बारिश के दिनों में जगह – जगह सडको और घरो में पानी भर जाता है .इस समस्या से लोगो को निजात दिलाने के लिए नगर परिषद ने कई करोडो रूपये खर्च करके पालघर –महिम सड़क ,कचेरी सडक ,टेमभोड़े सडक व आस – पास के क्षेत्रो में जगह -जगह नए नाले का निर्माण करवाया है , ताकि बारिश के दिनों में सडको और लोगो के घरो में  पानी न भरे , और कई जगह नाले का निर्माण काम अधुरा है और करीब दो महिना पहले इस अधूरे नालो के निर्माण काम  के कारण  बारिस में होने वाली इसी समस्या पर सवाल उठाते हुए नवभारत में छपी खबर के बाद नगर परिषद प्रशासन ने अधुरो नालो के निर्माण काम को बारिश के पहले पुरा करने का दावा भी किया था , लेकिन वह दावा खोखला साबित हुआ और पहली बारिश ने नगर परिषद के सभी दावों और बारिश के लिए की गयी व्यवस्था का पोल खोल कर रख दिया नालो का निर्माण काम अधुरा होने के कारण लोकमान्य नगर ,महिम रोड , कमला पार्क ,लोकमान्य नगर ,व अन्य निचले इलाको में हर साल की तरह इस साल भी  पानी भर गया जिसके कारण लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा ,

वही लोकमान्य पाडा में सडको पर पानी ज्यदा भरा होने के कारण  एक टवेरा गाडी नाले में घुस गयी और गाडी में सवार लोगो की जान जाते जाते बची जिस गाडी को बाद में हायड्रा के मद्दत से निकला गया ,जब की गणेश नगर में आर्यन राजकुमार दुबे नामक सात साल के लड़के की नाले में बहने से मौत हो गयी बताया जा रहा है की इस लड़के की माँ वही पास के एक कम्पनी में काम करती है और यह बच्चा अपनी माँ को छतरी देकर घर वापस आरहा था उसी दरमियान सडक पर ज्यादा पानी होने के कारण वह नाले में बह गया और उसकी मौत हो गयी , वही इन समस्याओ को लेकर जब हमने पालघर के सीओ प्रशांत ठोंबरे का कहना था मैंने आभी दो दिन पहले पालघर नगर परिषद् को ज्वाईंट किया है .. और आने वाले समय में इन समसयाओ से लोगो को निजात दिलाने के लिए हर प्रयास करुगा .

इस हालात को लेकर दो महिना पहले ही KBN10 NEWS  ने पालघर नगर परिषद प्रशासन को किया था सचेत, की अधूरे नाले निर्माण के कारण बारिश में लोगो के घरो ,दुकानों .सडको पर भरेगा बारिश का पानी फिर भी नहीं टूटी नगर परिषद प्रशासन की नींद आगे पढने के लिए  यंहा क्लिक करे ……………..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close