खबरेदेशनई दिल्ली

बाबुल सुप्रियो ने भेजा, ममता के सांसदों को नोटिस.

नई दिल्ली, 10 जनवरी =  केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद तापस पॉल, सौगात रॉय और महुआ मोइत्रा को नोटिस भेजा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि इन सांसदों ने जानबूझकर बदनाम करने के लिए रोज वैली घोटाले में उनका नाम घसीटा। उधर, दूसरे मामले में कोलकाता पुलिस ने बाबुल सुप्रियो को नोटिस भेजा है। मोइत्रा ने बाबुल के खिलाफ शिकायत की थी।

बता दें कि रोज वैली घोटाले में बतौर संदिग्ध तापस पॉल और सुदीप बंदोपाध्याय सीबीआई हिरासत में हैं। उनसे पूछताछ चल रही है। उनकी गिरफ्तारी से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नाराज हो गई थीं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सीधे चुनौती दे दी थी। उन्होंने कहा था कि हिम्मत है तो मोदी उन्हें गिरफ्तार करके दिखाएं। टीएमसी के सांसदों की गिरफ्तारी के बाद पार्टी के समर्थकों ने भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर पर हमला भी कर दिया था जिसमें कुछ लोग घायल हो गए थे। तृणमूल कांग्रेस केन्द्र सरकार के नोटबंदी के फैसले के विरोध में है। पार्टी का आरोप है कि केन्द्र सरकार टीएमसी नेताओं को राजनीतिक साजिश के तहत फंसा रही है।

Related Articles

Back to top button
Close