देहरादून, 10 अगस्त : उत्तराखंड में बादल फटने व भारी बारिश ने एक बार फिर दुश्वारियां बढ़ा दी हैं। पिथौरागढ़ के तहसील बंगापानी के कनार नामक स्थान पर बुधवार की रात बादल फट गया। इस घटना में चार रिहायशी मकान और एक पुल बह गया। दहशत में आए ग्रामीणों ने सुरक्षित और ऊंचे स्थानों पर भाग कर जान बचाई।
कोटद्वार में गुरुवार सुबह बारिश के बाद पनियाली गदेरे का पानी शहर की सड़कों पर घुस गया। प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा है। कोटद्वार शहर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है।
वहीं, ऋषिकेश और हरिद्वार में भी बारिश ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं। हरिद्वार में तेज बारिश से कई इलाकों में भारी जलभराव हुआ है। झमाझम बारिश से ऋषिकेश की सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं। हरिद्वार मार्ग पर जलभराव होने से जाम में गाड़ियां फंस गईं हैं।
मूसलाधार बारिश और बादल फटने से कोटद्वार और आसपास के क्षेत्रों में पिछले दिनों तबाही मची थी। जिसके चलते कई लोगों की मौत हो चुकी है। प्रभावित लोग स्कूलों और धर्मशालाओं में शरण लिए हुए हैं। लोगों के घरों और दुकानों में मलबा और पानी घुसा है।