बसपा ने उतारे सबसे ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार.
Uttar Pradesh. लखनऊ, 18 फरवरी = उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में करोड़पति उम्मीदवारों की संख्या कम हुई है। इस चरण में किस्मत आजमा रहें 680 में 189 उम्मीदवार करोड़पति हैं, जो कुल 28 प्रतिशत है। चौथे चरण में सबसे ज्यादा बसपा ने 85 फीसदी करोड़पति उम्मीदवारों को टिकट दिया है।
इस चरण में 54 फीसदी उम्मीदवार ग्रेजुएट हैं। वहीं 60 महिला उम्मीदवार चुनाव इस चरण में ताल ठोंक रही हैं। तीसरे चरण का करोड़पति उम्मीदवारों का आंकड़ा 31 प्रतिशत है। यह खुलासा सभी 680 प्रत्याशियों के हलफनामे के आधार पर इलेक्शन वॉच की जारी रिपोर्ट में हुआ है।
एडीआर के संयोजक संजय सिंह ने शनिवार को इलेक्शन वॉच की रिपोर्ट मीडिया के सामने रखी। चौथे चरण में बसपा ने 53 में से 45 करोड़पति उम्मीदवारां को मैदान में उतारा है, जो कुल 85 प्रतिशत है।
दूसरे नंबर सपा है। जिसके 33 में से 26 यानी 79 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं। बीजेपी के 48 में से 36 यानी 75 प्रतिशत करोड़पति उम्मीदवार मैदान में हैं। कांग्रेस के सबसे कम यानी 25 में 17 उम्मीदवार करोड़पति हैं। चौथे चरण में 53 सीटों पर 23 फरवरी को मतदान होना है।