खबरेमध्यप्रदेश

बम की सूचना के बाद छावनी में बदला भोपाल एयरपोर्ट

भोपाल, =  राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह उस समय हडक़ंप मच गया, जब एयरपोर्ट परिसर में बम रखे होने की सूचना मिली। बम की सूचना पर यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। देखते ही देखते एयरपोर्ट छावनी में तब्दील हो गया। घबराईए नहीं, यह सब असल में नहीं बल्कि मॉक ड्रिल के दौरान हुआ।

राजधानी के राजा भोज विमानतल पर सुरक्षा के मद्देनजर नियमित तौर पर मॉक ड्रिल की जाती हैं। इसी के तहत शुक्रवार सुबह विमानतल पर अभ्यास किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान फायर ब्रिगेड और डॉक स्क्वायड की टीम ने मौके का निरीक्षण किया। यात्रियों का सामान चेक किया गया। काफी देर तक लोग सांसें रोके खड़े रहे। इसके बाद जब लोगों को पता चला कि यह मॉक ड्रिल का हिस्सा हैं तो सभी की सांस में सांस आई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close