खबरेछत्तीसगढ़राज्य

बनसोड की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक संपन्न.

सुकमा, 13 जनवरी=  कलेक्टर नीरज कुमार बनसोड की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में बनसोड ने जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के पंजीयन कार्य को निरन्तर जारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए ग्राम के युवाओं को आवास मित्र बनाकर निर्माण कार्य की गतिविधियों को तेजी लाने का कहा।

उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन हेतु पंजीयन और वितरण की कार्रवाई को बढ़ावा देने जनप्रतिनिधियों द्वारा इसका वितरण कराया जाएगा। वहीं बैठक में धान उठाव एवं मिलिंग की कार्रवाई, अमानक बारदाना की स्थिति का संज्ञान लिया गया।
सौर सजुला योजना के क्रियान्वयन के संबंध में शिविर लगाकर हितग्राहियों का चयन और आगे की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना का क्रियान्वयन और 32 किलोवॉट क्षमता वाले सबस्टेशन की निर्माण की प्रगति का संज्ञान लिया गया।

जिले में कैशलेस भुगतान को बढ़ावा, डिजिटल पेमेन्ट सिस्टम की गतिविधियों को बढ़ावा देने के संबंध में चर्चा किया गया। दिसम्बर 2017 तक जिले के सभी ग्राम पंचायत को खुले में शौच मुक्त ग्राम के रूप में विकासित करने का लक्ष्य रखा गया हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close