Home Sliderदेशनई दिल्ली
बजट : टीबी के मरीजों को पुष्टाहार के लिए हर माह 500 रुपए देगी सरकार
नई दिल्ली, 01 फरवरी (हि.स.)। टीबी की बीमारी से हर साल होने वाली मौतों पर चिंता जाहिर करते हुए केंद्र सरकार ने इस रोग से पीड़ित रोगियों को सहायता राशि देने की घोषणा की है। इसके तहत उपचार के दौरान हर रोगी को सरकार 500 रुपए की राशि प्रदान करने की जाएगी।
वित्तमंत्री अरूण जेटली ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2018-19 के लिए आम बजट पेश करते हुए यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि टीबी की बीमारी से हर वर्ष ज्यादा जानें जाती हैं। टीबी की बीमारी से पीड़ित लोगों को पुष्टाहार के लिए सरकार ने सहायता राशि देने का फैसला किया है।
श्री जेटली ने कहा कि टीबी के इलाज की अवधि में हर माह सरकार रोगी को 500 रुपए की सहायता देगी ताकि वह पौष्टिक आहार ले सके। जेटली की इस घोषणा पर सत्तापक्ष ने तालियां बजाकर स्वागत किया।