खबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

बच्चे को बेरहमी से पीटने वाली शिक्षिका गिरफ्तार

मुंबई, 14 सितम्बर : पिंपरी चिंचवड में तीन वर्षी बच्चे को बेरहमी से पीटने वाली कोचिंग क्लास की शिक्षिका भाग्यश्री पिल्ले को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। पिल्ले पर सांगवी पुलिस स्टेशन में बच्चे को बेरहमी से पीटने की शिकायत दर्ज करवाई गई थी। 

पिंपले गुरव में देव कश्यप (3) नामक बच्चे को शिक्षिका ने बेरहमी से पीटा था। लकड़ी की पट्टी से पीटने के कारण बच्चे के मुंह, हाथ और पीठ पर निशान पड़ गया था। इतना ही नहीं बच्चे का मुंह सूज गया था। शिक्षिका के विरूद्ध बच्चे के रिश्तेदार सांगवी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाने गए थे, लेकिन पुलिस द्वारा मामले की शिकायत दर्ज न करने से नाराज बच्चे के रिश्तेदारों ने पुलिस स्टेशन का घेराव किया था। इसके बाद पुलिस बच्चे को अस्पताल में इलाज के लिए ले गई।

शिक्षिका पर पुलिस ने बाल संरक्षक कानून के अंतर्गत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने शिक्षिका को आज सुबह गिरफ्तार कर लिया है। आगे की जांच पुलिस कर रही है। 

Related Articles

Back to top button
Close