गोपालगंज, 04 जनवरी= थावे प्रखंड के चनावे स्थित गोपालगंज जेल की सुरक्षा में किसी तरह की छेद न रहे इसे ध्यान में रखते हुए डीएम राहुल कुमार ने उच्चस्तरीय जांच टीम गठित की है।
जांच टीम अचानक जेल में पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था के सभी बिंदुओं पर पड़ताल करेगी। जांच टीम की रिपोर्ट के अनुरूप यहां की व्यवस्था दुरुस्त की जायेगी । जानकार सूत्रों ने बताया कि गत 31 दिसंबर को गोपालगंज पहुंचे गृह सचिव आमीर सुबहानी के निर्देश पर जेल की व्यवस्था की जांच कराने का निर्णय लिया गया है ।
इसकी जांच के लिए गोपालगंज के एसडीओ मृत्युंजय कुमार, हथुआ के एसडीपीओ मो इम्तेयाज अहमद, सदर एसडीपीओ मनोज कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है । जो जेल में पहुंच कर सीसीटीवी कैमरा, तैनात सुरक्षाकर्मी, तैनात होमगार्ड, वॉच टावर, वीसील, लाइट, जेल परिसर की स्थिति का मुआयना करेंगे । जेल की गतिविधि पर वरीय अधिकारियों की नजर होगी. जेल की सुरक्षा के लिए जांच टीम की रिपोर्ट के बाद हर व्यवस्था को दुरुस्त किया जायेगा ।
आगे पढ़े :नीतीश जी, आपके शासनकाल में कब तक होती रहेगी पत्रकारों की हत्या : डॉ. प्रेम कुमार
जेल में बंद कैदियों से मिलनेवालों के ब्योरे को खंगाला जायेगा । जांच टीम के अधिकारी जेल में बंद वैसे कैदी जिनसे मिलनेवालों की संख्या अधिक है उन पर वैसे मुलाकातियों का ब्योरा भी तलब किया गया है । जेल में बंद कुख्यात अपराधियों पर निगरानी जिला प्रशासन भी रखेगा । इसके लिए गोपनीय तरीके से काम चल रहा है । जेल के भीतर की स्थिति पर जेल प्रशासन को चौकश रहने का निर्देश दिया गया है । बड़े अपराधियों की गतिविधि पर जेल प्रशासन लगातार नजर रख रहा है ।