नई दिल्ली, 03 फरवरी= बजट सत्र के तीसरे दिन तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने संसद भवन परिसर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया। ये सभी सांसद लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस संसदीय दल के नेता सुदीप बंदोपाध्याय की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे थे।
तृणमूल कांग्रेस के नेता कल्याण बनर्जी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि, उनकी पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बदले की कार्रवाइयों के विरोध में प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने हमारे नेता को गिरफ्तार कराया है| लेकिन वे हमें विरोध प्रदर्शन से नहीं रोक सकते।
गौरतलब है कि ममता बनर्जी के सबसे करीबी माने जाने वाले तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंदोपाध्याय को बीते 3 जनवरी को रोज वैली घोटाले में गिरफ्तार कर लिया गया। सीबीआई ने सुदीप को पूछताछ के लिए बुलाया था। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। 31 दिसम्बर को इसी मामले में तृणमूल कांग्रेस के एक और सांसद तापस पाल भी गिरफ्तार किए गए थे। 15 हजार करोड़ रुपये के घोटाले में दोनों सांसदों पर कथित तौर पर रिश्वत लेने के आरोप लगे थे।