खबरे

‘फिल्लौरी’ से हटी हनुमान चालीसा

Entertainment.मुंबई, 24 मार्च =  इस शुक्रवार को रिलीज हुई अनुष्का शर्मा की फिल्म फिल्लौरी को सेंसर बोर्ड से उस वक्त झटका लगा, जब बोर्ड ने फिल्म में इस्तेमाल हनुमान चालीसा को हटाने का आदेश दिया। सेंसर बोर्ड का तर्क रहा कि इससे एक वर्ग की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचेगी। हाल ही में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान में भी हनुमान चालीसा का प्रयोग हुआ था, लेकिन वहां सेंसर बोर्ड को कोई परेशानी नहीं हुई थी।

फिल्लौरी की टीम का कहना है कि चूंकि फिल्म की रिलीज में ज्यादा समय नहीं था, इसलिए टीम ने इसे मुद्दा नहीं बनाया और सेंसर के आदेश का पालन किया गया। सेंसर बोर्ड और फिल्म इंडस्ट्री के बीच बढ़ते टकराव में अब ये किस्सा भी जुड़ गया है। आदित्य चोपड़ा की फिल्म बेफिक्रे में हॉट सीनों को हरी झंडी देने वाले सेंसर बोर्ड ने प्रकाश झा की कंपनी में बनी अलंकिृता श्रीवास्तव की फिल्म बुरका अंडर लिपिस्टिक को पास करने से मना कर दिया था।

ये भी पढ़े : फिल्म समीक्षा- फिल्लौरी

बॉलीवुड के निर्माताओं की ओर से सेंसर बोर्ड के चेयरमैन पद पर आसीन पहलाज निहलानी को हटाने के लिए लगातार मांग कर रहा है। पहलाज निहलानी सेंसर बोर्ड को संस्कारी बनाने की वकालत करने को लेकर भी आलोचना का शिकार हो चुके हैं।

Related Articles

Back to top button
Close