Home Sliderदेशनई दिल्ली

फिल्म पद्मावती के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक नई याचिका दायर

नई दिल्ली, 23 नवम्बर (हि.स.)। वकील मनोहर लाल शर्मा ने फिल्म पद्मावती को लेकर एक नई याचिका दायर की है। उन्होंने अपनी याचिका में कहा कि फिल्म निर्माता ने कोर्ट को गुमराह किया है। वे इस फिल्म को पत्रकारों को दिखा रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर 28 नवम्बर को सुनवाई करेगी।

मनोहरलाल शर्मा ने जब गुरुवार को चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने इसे मेंशन किया तो कहा कि सुप्रीम कोर्ट में उनकी पिछली याचिका के दौरान फिल्म के निर्माताओं ने झूठा हलफनामा दिया था। फिल्म ब्रिटेन में एक दिसम्बर को रिलीज हो रही है और यह फिल्म पत्रकारों को दिखाई गई है। जिसके बाद कोर्ट ने उनकी याचिका पर 28 नवम्बर को सुनवाई करने का फैसला किया।

सुप्रीम कोर्ट ने पिछले 20 नवम्बर को याचिकाकर्ता मनोहरलाल शर्मा की फिल्म पद्मावती से कुछ दृश्यों को हटाने की मांग करनेवाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया था। चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच ने सेंसर बोर्ड को अपनी भूमिका निभाने दें। सुप्रीम कोर्ट इसमें दखल नहीं देगी। याचिका अभी प्री-मैच्योर है।

Related Articles

Back to top button
Close