खबरे

फिलीपीन सागर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ अमेरिकी नौसेना का विमान, 11 लोगों की तलाश जारी

मनीला, 22 नवम्बर (हि.स.)। अमेरिकी नौसेना का एक विमान फिलीपीन सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान 11 लोग सवार थे। चालक समेत यात्रियों की तलाश जारी है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली।

अमेरिका ने बुधवार को कहा कि पूर्वी एशिया में हुए इस दुर्घटना से उसका सशस्त्र बल प्रभावित हुआ है। उधर, नौसेना ने भी एक जारी दुर्घटना की पुष्टि की है। बयान में बताया गया है कि लोगों का पता लगाने और उन्हें निकालने का काम प्रगति पर है। 

समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, यह विमान अमेरिकी विमानवाहक पोत यूएसएस रोनाल्ड रीगन की ओर जा रहा था जो इस समय फिलीपीन सागर में है। यूएसएस रोनाल्ड रीगन तलाश और बचाव अभियान चला रहा है। दुर्घटना के कारण का तत्काल पता नहीं चल सका है। 

विदित हो कि पश्चिमी प्रशांत में अमेरिकी सेना की भारी उपस्थिति है। इसके अलावा जापान और दक्षिण कोरिया में हजारों की संख्या में अमेरिकी सैनिक तैनात हैं।

Related Articles

Back to top button
Close