खबरेबिहारराज्य

प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर फेका नाले में , अब पत्नी और प्रेमी को मिली उम्र कैद की सजा

बक्सर, 06 दिसम्बर : प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या के एक मामले में आरोपित पत्नी और प्रेमी को बक्सर न्यायालय ने मंगलवार देर शाम आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके अलावा आरोपितों पर बारह-बारह हजार रुपये का अर्थदण्ड भी लगाया गया है। सजा सुनाए जाने के बाद दोनों अभियुक्तों को पुलिस अभिरक्षण में जेल भेज दिया गया है। 

अपर लोक अभियोजक गोपाल जी शर्मा ने बताया कि राजपुर थाना क्षेत्र के सरेंजा गांव में मनोज चौहान की हत्या उसकी पत्नी ज्योति देवी ने अपने प्रेमी अमर चौहान के साथ मिलकर ईंट से कुचल-कुचल कर कर दी थी। हत्या के बाद शव को छुपाने के लिए बोरे में भरकर गांव के बाहर नाले में फेक दिया था। पुलिस को शव बरामदगी के वक्त ही प्रेम प्रसंग का मामला ज्ञात हो चुका था। इस बाबत पुलिस ने मृतक के पुत्र द्वारा बताए आधार पर कोर्ट में साक्ष्य प्रस्तुत किए। 

टला बड़ा रेल हादसा : गया में ट्रेन का इंजन ही बेपटरी, जहां तहां फंस गई कई ट्रेनें

मंगलवार देर शाम जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव की कोर्ट में सजा के बिंदु पर सुनवाई की गई जहां हत्या के मामले में आरोपितों को दोषी पाया गया और दोनों अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाकर पुलिस अभिरक्षण में जेल भेज दिया गया है। (हि.स.)।

Related Articles

Back to top button
Close