प्रेमिका का हत्या कर के फरार आरोपी भाईंदर से गिरफ्तार .
केशव भूमि नेटवर्क :=पालघर क्राईम ब्रंच ने प्रेमिका का हत्या कर के फरार आरोपी सुरेन्द्रकुमार आल्हो साव उम्र करीब 28 साल को भाईंदर से गिरफ्तार किया है .
पालघर जिले के वाडा पुलिस को 20 मार्च को वाडा – उंबरोठे सड़क के किनारे एक बोरी में एक अज्ञात महिला की लाश मिली थी .जिसके बाद इस क्षेत्र में दहसत फ़ैल गयी थी जिसे देखते हुए पालघर की एसपी शारदा राउत ने पालघर जिला क्राईमब्रांच इंचार्ज अशोक होनमाने के मार्गदर्शन में सहा .पोंनि .प्रशांत लांगी, पो.उप.नि.हितेंद्र विचारे , सचिन चव्हान , सहा.पो.उप.नि.महादेव वेदपाठक ,शिवानंद सुतनासे ,पो.हवा.प्रदीप पवार ,संदीप मोकल ,मंगेश चव्हान ,शंकर वलवी ,पो.ना .मनोज मोरे ,सचिन दोरकर ,प्रवीण पाटिल की एक टीम बना कर इस हत्या के आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आदेश दिया था. इस टीम ने रात मेहनत करके भाईंदर से सुरेन्द्रकुमार आल्हो साव नामक आरोपी को गिरफ्तार करके इस हत्या की गुत्थी सुलझाने का दवा किया है .
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की सुरेन्द्रकुमार भायंदर पूर्व में काशीनगर बिमल डेरी के पास ओम खंडोबा को.ऑ.सो.ए विंग ब्लाक नंबर 302 में रहता था .और इसका इस महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था यह महिला सुरेन्द्र पर पैसे और शादी का बार – बार दबाव डाल रही थी.लेकिन सुरेन्द्र की शादी पहले हो चुकी थी और वह इससे वह शादी नहीं करना चाहता था जिसके कारण इस महिला से तंग आकर और अपने रिश्तेदारों में उसकी बेईज्जती न हो इसके डर से हत्या के दिन उसको घुमने जाने के बहाने बुला कर मुंबई –अहमदाबाद हायवे पर स्तिथ चिंचोटी पुल के पास सुन सान जगह पर लेजाकर तेज धारदार हथियार से उसके गले और शारीर पर हमला करके उसकी हत्या करदी और उसे एक बोरी में भर के वाडा में एक सडक के किनारे सुन सान जगह पर फेक कर फरार होगया था . और इस हत्या से बचने के लिए उसने कोई साबुत नही छोड़े थे लेकिन कहते है कानून के हाथ बहुत लम्बे होते है जो उस तक आखिर पहुच ही गए .