उत्तराखंडखबरेराज्य

प्रधानों ने फूंका पंचायत राज मंत्री का पुतला

गोपेश्वर, 25 नवम्बर (हि.स.)। चमोली जिले के विकास खंड पोखरी के ग्राम प्रधानों ने शनिवार को खंड विकास अधिकारी कार्यालय पर तालाबंदी करते हुए विरोध में उत्तराखंड के पंचायत राज मंत्री का पुतला फूंका। उन्होंने आरोप लगाया कि विगत दिनों हरिद्वार में हुए पंचायत महाकुंभ के दौरान पंचायती राज मंत्री ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ जो अभ्रदता की है, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जिस भाषा का प्रयोग कर मंत्री ने पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित किया है, वह लोकतंत्र के लिए घातक है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि पंचायत राज मंत्री को मंत्री पद से हटाया जाए अन्यथा प्रधान प्रदेशभर में वृहद आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। प्रदर्शन करने वालों में प्रधान सूरत सिंह रावत, भुवनेश्वरी देवी, रंजना देवी, बलवीर सिंह आदि शामिल रहे। 

Related Articles

Back to top button
Close