प्रधानमंत्री मोदी ने लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर किया नमन
नई दिल्ली, 02 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर विजय घाट स्थित उनकी समाधि पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संदेश में कहा जवानों एवं किसानों के प्रणेता एवं देश को कुशल नेतृत्व प्रदान करने वाले शास्त्री जी को नमन। लाल बहादुर शास्त्रीजी को उनकी जयंती पर नमन करता हूं।
रेल मंत्री पीयूष गोलय ने अपने संदेश में कहा कि लालबहादुर शास्त्री जी की नेतृत्व क्षमता अद्वितीय थी, देश उनके योगदान का सदैव कृतज्ञ रहेगा, उनके जन्मदिवस पर मेरा उन्हें सादर नमन।
PM मोदी सहित राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि
रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी को उनके जन्म दिवस पर उन्हें शत्-शत् नमन।
लाल बहादुर शास्त्री ने 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान देश का नेतृत्व किया था। उन्होंने उस समय देशवासियों को जय जवान जय किसान नारा दिया था जिसे आज भी याद किया जाता है।