प्रधानमंत्री मोदी ने इंदिरा गांधी को दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 33वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने शक्ति स्थल जाकर इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी।
Tributes to former PM Mrs. Indira Gandhi on her death anniversary.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 31, 2017
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने आधिकारिट ट्विटर हैंडल पर जारी संदेश में कहा, “पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।”
इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवम्बर 1917 को इलाहाबाद में हुआ था। वर्ष 1966 से 1977 तक लगातार 3 पारी के लिए वह देश की प्रधानमंत्री रहीं और उसके बाद चौथी पारी में 1980 से लेकर 1984 में 31 अक्टूबर को उनकी प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान हत्या कर दी गई थी। वे देश की पहली और अब तक एकमात्र महिला प्रधानमंत्री रहीं।