रायपुर, = प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ने अनेक लोगों के सपने पूरे किए हैं। कांकेर जिले के मालगांव के पंच दम्पत्ति संतोष कुमार और श्रीमती सुधा सोनी ऐसे ही लोगों में शामिल हैं। गांव में वे जैसे-तैसे किराने की दुकान संचालित कर रहे थे पर घर चलाने लायक आमदनी नहीं हो पा रही थी। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना शुरू होने के बाद उन्होंने योजना के तहत 50 हजार रूपये का ऋण लेकर अपने दुकान का विस्तार किया। दुकान में विविध प्रकार के और ज्यादा सामान होने से उनके धंधे ने रफ्तार पकड़ ली।
आसपास के दूसरे गांवों के लोग भी उनसे सामान खरीदने आने लगे। उनकी आर्थिक स्थिति तेजी से सुधरने लगी। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत उनके गांव के 15 अन्य लोगों ने भी विभिन्न व्यवसायों के लिए ऋण लिया है। हमर छत्तीसगढ़ योजना में अध्ययन भ्रमण पर राजधानी रायपुर आए कांकेर जिले के संतोष कुमार और श्रीमती सुधा सोनी पति-पत्नी हैं और दोनों ही वहां मालगांव ग्राम पंचायत में पंच हैं। वे बताते हैं कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से ऋण लेकर दुकान का विस्तार करने के बाद उनकी जिंदगी में बहुत बदलाव आया है। किराने की दुकान से उन्हें अच्छी आय हो रही है।