प्रधानमंत्री ने प्रोटोकॉल तोड़कर जनता का किया अभिवादन
नई दिल्ली, 26 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राजपथ पर 69वें गणतंत्र दिवस की परेड के बाद एक बार फिर प्रोटोकॉल तोड़कर समारोह में आए लोगों का अभिवादन कर सभी को अचंभित कर दिया।
परेड खत्म होने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और आसियान देशों के राष्ट्राध्यक्षों को विदा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत वर्ष की भांति इस बार भी दर्शकदीर्घाओं में बैठे लोगों को नजदीक पहुंचकर अभिवादन किया। प्रधानमंत्री को अपने नजदीक से पैदल चलकर जाते देख लोग ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाने लगे । इस पल को लोगों ने अपने मोबाइल फोन में भी कैद किया। सड़क के दोनों तरफ कुछ दूर चलकर अभिवादन करने के बाद प्रधानमंत्री अपने काफिले के साथ वहां से रवाना हो गए।
उल्लेखनीय है कि ऐसा पहली बार नहीं है जब प्रधानमंत्री ने जनता से संवाद के लिए सुरक्षा घेरा तोड़ा हो। गत वर्ष भी गणतंत्र दिवस पर उन्होंने ऐसा ही किया था। इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस पर लाल किला की प्राचीर से देश को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर समारोह में आये बच्चों से मुलाकात की थी।