Home Sliderदेशनई दिल्ली

प्रधानमंत्री ने दी 5 राज्यों को स्थापना दिवस की बधाई

नई दिल्ली, 01 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज 5 राज्यों के स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, केरल और कर्नाटक के लोगों को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए समृद्धि एवं तरक्की की नयी ऊंचाइयों की कामना की। 

प्रधानमंत्री ने हरियाणावासियों को बधाई देते हुए कहा, ‘विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर और जय जवान, जय किसान की भावना को साकार करने वाले हरियाणा के लोगों को स्थापना दिवस की ढेरों बधाई।’

मोदी ने छत्तीसगढ़ के निवासियों को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा, ‘छत्तीसगढ़ के निवासियों को स्थापना दिवस की बहुत शुभकामनाएं। विकास की नित नई ऊंचाइयों को छूता रहे छत्तीसगढ़!’ उन्होंने मध्य प्रदेश के लोगों को बधाई देते हुए कहा, ‘देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले मध्य प्रदेश के निवासियों को राज्य के स्थापना दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।’ 

साथ ही कर्नाटक और केरल वासियों को बधाई देने के लिए वहां की क्षेत्रीय भाषा (कन्नड़ और मलयालम) में ट्वीट करते हुए अपने बधाई संदेश देते मोदी ने लिखा कि वह दोनों राज्यों की तरक्की की कामना करते हैं। देश को कर्नाटक की समृद्ध संस्कृति पर नाज है। गौरतलब है कि आज ही एक नवंबर के दिन इन 5 प्रमुख राज्यों की स्थापना हुई थी। 

Related Articles

Back to top button
Close