प्रधानमंत्री ने की न्यूयार्क हमले की निंदा
नई दिल्ली, 01 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अमेरिका में न्यूयॉर्क शहर में हुए आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। प्रधानमंत्री ने बुधवार को न्यूयार्क आतंकी हमले में पीड़ित परिवारों के प्रति हार्दिक गहरी संवेदना भी व्यक्त की है।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया ट्विटर पर जारी संदेश में कहा, ‘मैं इस आतंकी घटना की कड़ी निंदा करता हूँ, घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं और ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’
गौरतलब है कि न्यूयॉर्क के मैनहटन में मंगलवार दोपहर एक ट्रक सवार ने साइकिल और पैदल पथ पर लोगों को कुचल दिया। घटना में 8 लोगों की मौत होने और 10 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। पुलिस ने हमलावर सेफ़ुलो साइपोवको हिरासत में ले लिया है। न्यूयॉर्क पुलिस ने इलाके को कब्जे में लेकर मामले की जांच प्रारम्भ कर दी है।