प्रधानमंत्री ने की नीति आयोग के सीईओ की सराहना
नई दिल्ली, 10 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत की जमकर सराहना करते हुए कहा कि पिछले 20 सालों में उन्होंने उतना बेहतर प्रेजेंटेशन (प्रस्तुतीकरण) नहीं देखा जितना सरल और सहज ढ़ंग से श्री कांत ने देश के 115 पिछड़े जिलों पर दिया है।
शनिवार को संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में विधानसभाओं और विधान परिषद सदस्यों के दो दिवसीय ‘राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन’ के उद्धाटन सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अमिताभ कांत ने 115 जिलों की कमियों का आंकड़ों और तथ्यों के साथ बड़ी ही गहराई से और बिन्दुवार ढ़ंग से प्रस्तुतीकरण दिया। श्री कांत की प्रस्तुति से किन-किन कारणों से ये जिलें पिछड़ रहे हैं, इस बात को कोई भी व्यक्ति बड़ी सहजता से समझ सकता है। मैंने पिछले 20 साल के अपने अनुभव में ऐसा प्रस्तुतीकरण नहीं देखा।
श्री मोदी ने देश भर की विधानसभा और विधान परिषदों से आए सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि अमिताभ कांत आपके समक्ष भी अपना प्रस्तुतीकरण देंगे जिसके माध्यम से आप समझ सकेंगे कि ये जिले योजना और बजट के बावजूद क्यों पिछड़ रहे हैं।