प्रधानमंत्री ने किया अरब सागर में शिवस्मारक का जलपूजन
मुंबई, 24 दिसम्बर = मुंबई में स्थित अरब सागर में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुप्रतीक्षित शिवस्मारक का जलपूजन किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री के साथ राज्यपाल सी. विद्यासागर राव, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ अन्य नेता वहां मौजूद थे।
मिली जानकारी के अनुसार मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज का भव्य स्मारक बनाए जाने के लिए राज्य सरकार की ओर से राज्य के सभी जिलों से मिट्टी व नदियों का पानी लाया गया था। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यह सभी मिट्टी व नदियों का पानी गिरगांव चौपाटी पर प्रधानमंत्री को सौंपा।
इसके बाद गिरगांव से भारतीय सेना का हॉवरक्राफ्ट प्रधानमंत्री व अन्य महानुभावों को लेकर समुद्र में शिवस्मारक बनाए वाले स्थान पर पहुंचा। यहां प्रधानमंत्री ने राज्य में अलग-अलग जगह से लाए गए जल व मिट्टी को समुद्र के हवाले करते हुए बहुप्रतीक्षित शिवस्मारक का जलपूजन तथा भूमि पूजन किया है।
इस अवसर पर भव्य स्मारक बनाए जाने वाली जगह पर शिवाजी महाराज की अस्थाई प्रतिमा नौका पर स्थापित की गई थी। हॉवरक्राफ्ट से प्रधानमंत्री ने इस प्रतिमा की प्रदक्षिणा भी की। इसके बाद प्रधानमंत्री हॉवरक्राफ्ट से गिरगांव चौपाटी पर लौट आए।