बिज़नेस

‘प्यूमा’ से कोहली ने की 110 करोड़ रुपये डील.

Business.नई दिल्ली, 20 फरवरी= भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने स्पोर्ट्स वीयर बनाने वाली कंपनी प्यूमा के साथ अगले 8 वर्षों के लिए लगभग 110 करोड़ रुपये का करार किया है। भारतीय कप्तान और प्यूमा के बीच हुआ यह करार निर्धारित भुगतान पर आधारित होगा। कंपनी ने इससे पहले इतनी बड़ी रकम का करार जमैका के धावक यूसेन बोल्ट और असाफा पॉवेल तथा फुटबॉलर थिएरी हेनरी और ओलिवर गिरार्ड के साथ किया था। कोहली एक ब्रांड के साथ इतना बड़ा करार करने वाले पहले भारतीय हैं।

करार पर विराट ने कहा कि प्यूमा के साथ कई महान एथलीट भी जुड़ चुके हैं और अब मैं भी इससे जुड़कर खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं। केवल बोल्ट ही नहीं, उनके पास पेले, माराडोना, थिएरी हेनरी और कई अन्य महान खिलाड़ी और एथलीट भी हैं। कंपनी को जिस तरह से सफलता मिली है, उससे मैं खासा प्रभावित हूं।

जर्मन कंपनी प्यूमा अब विश्व में ट्वंटी-20 क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज विराट के साथ एक स्पेशल लोगो के साथ लाइफ स्टाइल प्रोडक्ट्स को जारी करेगी। एंडोर्समेंट समझौते के मुताबिक भारतीय कप्तान को अब एक साल में 12 से 14 करोड़ रूपये की तय राशि मिलेगी।

Related Articles

Back to top button
Close