खबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य
पोते-पोतियों को संभालना दादा-दादी का काम नहीं
पुणे (ईएमएस)। बच्चों की देखभाल करना उनके माता-पिता की जिम्मेदारी और कर्तव्य है। इस जिम्मेदारी को दादा-दादी के ऊपर नहीं डाला जा सकता है।
पुणे की फैमिली कोर्ट ने 2012 में दायर याचिका पर फैसला सुनाया है। फैमिली कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि माता-पिता अपने बच्चों का बोझ दादा-दादी के ऊपर नहीं डाल सकते हैं।
पुणे में 40 साल की महिला ने 2012 में फैमिली कोर्ट में याचिका दायर की थी। इस याचिका में 10 साल के लड़के और 7 साल की लड़की को पालने की जिम्मेदारी अपने सास-ससुर पर डाल रही थी। उसका पति दूसरे शहर में नौकरी करता है। महिला भी नौकरी करती है। उसका कहना था की उसके साथ-ससुर उसके बच्चों की देखभाल करें। न्यायालय ने महिला की बात को स्वीकार नहीं किया और अपने फैसले में कहा, कि दादा-दादी की भूमिका सलाह देने और मदद करने की होती है।