खबरेबिज़नेस

पेट्रोल, डीजल की कीमतों में रोजाना बदलाव पर सरकार ने दिया जवाब.

नई दिल्ली, 12 अप्रैल = पेट्रोल, डीजल की कीमतों में रोजाना बदलाव की योजना सेक्टर एक्सपर्ट्स की है, इसमें सरकार की कोई भूमिका नहीं है। केंद्र सरकार के अंर्तगत स्वतंत्र रुप से काम कर रही पेट्रोलियम कंपनियों, गेल, भारत पेट्रोलियम, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम सहित सभी अपने-अपने स्तर पर वैश्विक स्तर पर तेल कीमतों में हो रहे बदलाव को देखते हुए अपनी रणनीति में बदलाव चाहते हैं। केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को कही।

इस तस्वीर में पहचानिए सलमान की पीठ पर ये कौन हैं ?

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने अब पेट्रोल-डीजल कीमतों के निर्धारण के लिए ‘डेली डॉयनामिक प्राइसिंग’ योजना लागू करने का निश्चय किया है। बताया जा रहा है कि 1 मई, 2017 से देश के पांच शहरो, पुडुचेरी, विशाखापत्तनम्, उदयपुर, जमशेदपुर और चंडीगढ़ में रोजाना सुबह पेट्रोल, डीजल कीमतों का निर्धारण किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button
Close