खबरेदेश

पूर्वोत्तर में 5.5 तीव्रता का भूकंप, जानमाल का नुकसान नहीं

गुवाहाटी, 03 जनवरी =  असम समेत समूचा पूर्वोत्तर व पड़ोसी देश बांग्लादेश में मंगलवार की दोपहर 2.40 बजे 5.5 तीव्रता के भूकंप के झटकों से दहल उठा। त्रिपुरा आपदा प्रबंधन केंद्र के मुताबिक पूर्वोत्तर के अधिकांश राज्यों में दोपहर 2.40 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र भारत-बांग्लादेश के निकटवर्ती त्रिपुरा जिले से लगभग 16 किमी दूर धोलाई जिले के कमलपुर इलाके में जमीन के 28 अंदर स्थित था।

पूर्वोत्तर राज्यों और इससे सटे पड़ोसी देश बांग्लादेश में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। सूत्रों के अनुसार भूकंप से जानमाल की क्षति होने की कोई जानकारी नहीं मिली है। भूकंप के झटकों के बाद सभी लोगों में दहशत साफ तौर पर देखी गई। लोग अपने घर व दफ्तरों से बाहर निकल आए। कुछ देर के बाद स्थिति सामान्य हुई तो लोग अपने घर व दफ्तरों में वापस लौट गए। उल्लेखनीय है कि पूर्वोत्तर भूकंपीय जोन 5 में आता है, जिसके चलते इस इलाके में आए दिन भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close