पुलिस हिरासत में हुई अनिकेत की मौत, 12 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी निलंबित
मुंबई, 11 नवम्बर (हि.स.)। लूटेरे अनिकेत कोथले की पुलिस हिरासत में हुई मौत के बाद जहां पांच पुलिस अधिकारी सहित कर्मचारियों को न्यायालय ने पुलिस हिरासत में भेज दिया है, वहीं इस मामले में कुल 12 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी निलंबित किए जा चुके हैं।
सांगली के विश्रामवाग पुलिस थाने में कुछ दिन पहले पुलिस हिरासत में लुटेरे अनिकेत कोथले की मौत हो गई थी। यह लुटेरा चाकू की नोक पर लूटपाट की घटना को अंजात देता था। पुलिस प्रशासन ने इस मामले में पहले पुलिस उपनिरीक्षक युवराज कामटे सहित पांच पुलिसकर्मियों को आरोपी बनाया था। इन लोगों को न्यायालय ने पुलिस हिरासत में भेज दिया था और अब इसी मामले में सात पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जा चुका है। इसमें पुलिस अधिकारी, रात्रिकालीन ड्यूटी के चार पुलिसकर्मी, वायरलेस ऑपरेटर और उनकी मदद करने वालों का समावेश है।
इन सब पर पुलिस हिरासत में अनिकेत कोथले की मौत को नजरअंदाज करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने दिखाया था कि लुटेरा अनिकेत कोथले ने पुलिस हिरासत से भागने का प्रयास किया था, पर मामले की जांच के बाद पता चला कि उसकी मौत पुलिस हिरासत में हुई थी।