पुलिस मित्र शैलेश भट्ट को “सावधान इंडिया एवार्ड”.
केशव भूमि नेटवर्क – पालघर: पालघर के पुलिस मित्र के नाम से पहचाने जाने वाले शैलेश भट्ट को लाईफ ओके टीवी चैनल द्वारा सावधान इंडिया एवार्ड नामक एवार्ड से सम्मानित किया गया .साथ ही पालघर के पुलिस अधिकारियो और कर्मचारियों द्वारा भी उनका सम्मान किया गया .
पुलिस को देख कर अच्छे अच्छे लोग अपना रास्ता बदल लेते है .अगर किसी मामले की बात करे तो लोग पुलिस की मद्दत करने की बजाय पुलिस से कोसो दूर भाग जाते है .जिसके कारण कई बार पुलिस कुछ मामलो को सुलझा नहीं पाती और कुछ मामलो को सुलझाने के लिए उन्हें नाको चना चबाना पड़ता है . लेकिन वही पालघर में शैलेश भट्ट एक ऐसे व्यक्ति है जो पिछले कई सालो से पालघर में पुलिस अधिकारियो और कर्मचारियों के साथ बिना किसी स्वार्थ के पुलिस मित्र के रूप में काम करते आ रहे हैं . करीब 8 सालो में इन्होंने कई दर्जनों पुलिस अधिकारियो के साथ काम किया है .जिन पुलिस अधिकारियो को भट्ट की मद्दत से कई बड़े से बड़े केस को सुलझाने व आरोपियों को पकड़ने में मद्दत मिली . इसमें से कुछ मामले ऐसे भी है जिन मामलो में आरोपियों तक पहुचना पाना पुलिस के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा था.
शैलेश के इस पुलिस प्रेम को देखते हुए लाईफ ओके टीवी चैनल द्वारा आयोजित सावधान इंडिया नामक कार्यक्रम में इन्हें सायलेंट हीरो बताते हुए सावधान इंडिया नामक एवार्ड से सम्मानित करते हुए उन्हें 70,000 हजार रूपये का चेक भी प्रदान किया गया .अब इस कार्यक्रम को लाईफ ओके चैनेल पर 12 जून को शाम 6.30 वजे प्रदर्शित भी किया जाएगा .वही इनके काम को देखते पालघर के डिप्टी एस पी जयवंत बजबले , डिप्टी कलेक्टर स्नेहल मैडम ,पुलिस निरीक्षक निलेश माईनकर ,मानसिंह पाटिल , पुलिस उप निरीक्षक दीपक सालुंके ,प्रताप भोष ,जयसिंह पाटिल व अन्य पुलिस अधिकरियो व कर्चारियो और अन्य मान्यवरो द्वारा इनका सत्कार किया गया . साथ ही कोकण विभाग के आईजी प्रशांत बुरांडे ने भी इस एवार्ड को लेकर शुभेच्छा दिया . भारत में सात लोगो को इस एवार्ड से सम्मानित किया गया है .