पुलिस ने सबरीमाला में विरोध प्रदर्शन करने वाले संदिग्धों की तस्वीरें की जारी
तिरुवनंतपुरम. केरल पुलिस ने उन 200 से अधिक लोगों की तस्वीरें जारी की हैं जिनके पिछले हफ्ते सबरीमाला में रजस्वला उम्र की महिलाओं को भगवान अय्यप्पा के मंदिर में प्रवेश करने से रोकने के लिए विरोध प्रदर्शन में संलिप्त होने का संदेह है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिन व्यक्तियों की तस्वीरें जारी की गयीं, उनकी पहचान के लिए सभी जिलों में विशेष टीमें बनायी जाएंगी. पतनमथिट्टा के जिला पुलिस प्रमुख टी नारायणन ने कहा कि 210 लोगों की सूची उनकी तस्वीरों के साथ विभिन्न जिलों के पुलिस अधीक्षकों के पास पहचान के लिए भेजी गयी हैं.
इन लोगों के प्रदर्शन में शामिल होने का संदेह है. इस बीच ‘सन्निधनम’ (मंदिर परिसर) में सुरक्षा कड़ी करने के तहत 17 नवंबर से शुरू हो रहे 3 महीने के ‘मंडलम-मकरविल्लाकू’ सत्र के दौरान 500 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती का निर्णय लिया गया है. पुलिस के प्रेस नोट के मुताबिक सन्निधनम, पांबा और निलक्कल में भी पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ायी जाएगी तथा और सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएंगे.
हाल ही में प्रदर्शनकारी श्रद्धालुओं ने 10 से 50 वर्ष उम्र की करीब एक दर्जन महिलाओं को मंदिर में प्रवेश करने से रोक दिया था.उच्चतम न्यायालय द्वारा सभी महिलाओं को प्रवेश की इजाजत दिए जाने के बाद मंदिर का द्वार उनके लिए खोला गया था.