खबरेहिमाचल प्रदेश

पुण्यतिथि पर महात्मा गांधी को याद किया कांग्रेस ने.

शिमला, 30 जनवरी=  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को श्रद्वांजलि अर्पित की। कांग्रेस कार्यालय में आयोजित बैठक में कांगेस जनों ने महात्मा गांधी को याद करते हुए दो मिनट का मौन रखा व उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किये। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव हरभरजन सिंह भज्जी ने उपस्थित सभी लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा दिखाए गए सदमार्ग पर चलने आवाह्न किया।

भज्जी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भारत को आजादी दिलाकर पूरी दुनिया में जनता को नागरिक अधिकारों एवं स्वतन्त्रता के प्रति आंदोलन के लिये प्रेरित किया। उन्होंनें कहा कि गांधी जी ने सभी परिस्थितियों में अहिंसा और सत्य का पालन किया और सभी को इनका पालन करने के लिए प्रेरित किया और भारत की आजादी में अह्म किरदार निभाने वाले बापू राष्ट्रपिता के तौर पर हमारे बीच आज भी मौजूद हैं। उन्होंने ने कहा कि गांधी जी की सबसे बड़ी देन यह है कि उन्होंने इस देश को निडर बनाया, उन्होंने हमें आत्मनिर्भर होकर जीना ही नही सिखाया बल्कि निडर होकर मरने का सबक भी दिया।

आगे पढ़े : स्वदेशी जागरण मंच ने किया चाइनीज उत्पादों का विरोध .

उन्होंनें कहा कि भारत ही नही पूरे विश्व पटल पर महात्मा गांधी सिर्फ एक नाम ही नहीं अपितु शान्ति और अहिंसा का प्रतीक है। महात्मा गांधी के पूर्व भी शान्ति और अहिंसा की अवधारणा फलित थी, परन्तु उन्होंने जिस प्रकार सत्याग्रह, शान्ति व अहिंसा के रास्तों पर चलते हुये अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर मजबूर किया, उसका कोई दूसरा उदाहरण विश्व इतिहास में कहीं भी देखने को नहीं मिलता।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close