पुणे में डेंगू का प्रकोप, 3 महीनों में मिले 513 मरीज
मुंबई, 04 अक्टूबर : पुणे शहर और आसपास के परिसर में डेंगू का प्रकोप जारी है। दिन-ब-दिन डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। पिछले 3 महीनों में जहां डेंगू के लगभग 513 मामले सामने आए हैं, वहीं 2 हजार 399 संदिग्ध मरीज भी पाए गए हैं।
पुणे के सरकारी और निजी अस्पतालों में डेंगू मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही है। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई गई जानकारी के अनुसार अगस्त में 234 और सितम्बर महीने में 251 मरीज डेंगू के पाए गए हैं।
राकांपा सांसद भोसले ने की शरद पवार के साथ यात्रा
इसी तरह अक्टूबर माह में 28 मरीज डेंगू से पीडि़त पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से नागरिकों से अपील की गई है कि वह अपने परिसर में पानी जमा न होने दें, क्योंकि इसमें मच्छरों के लारवा पैदा होते हैं जिससे डेंगू बीमारी होती है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि घर व परिसर की सदैव साफ-सफाई का ध्यान रखें। बुखार, खासी हाथ-पैरों में दर्द आदि लक्षण दिखाई देने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। (हि.स.)।