Home Sliderखबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य
पुणे के टिम्बर मार्केट में लगी आग, 40 घर जलकर खाक !
मुम्बई, 25 अप्रैल= पुणे के टिम्बर मार्केट में मंगलवार की सुबह लगी भीषण आग से 30 से 40 घर जल कर खाक हो गए हैं। आग लगने की सूचना पाकर अग्निशमन दल के जवान 15 गाड़ियों व चार वॉटर टैंक के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया।
कांग्रेस नेता का दावा , सिंधिया की लोकप्रियता से डरे शिवराज !
पुणे के टिम्बर मार्केट में मंगलवार की सुबह अचानक सिलेंडर में विस्फोट हो गया और इस विस्फोट से आग की चपेट में झोपड़े आ गए। आग से जहां 30 से 40 घरों के जल कर खाक हो जाने का समाचार है तो न कोई जख्मी हुआ है और न कोई जनहानि हुई है। अग्निशमन दल के जवानों ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया और अब वहां पर कूलिंग ऑपरेशन शुरू किया गया है।