खबरेस्पोर्ट्स

पुणे के कोच चार मैचों के लिए निलंबित, लगा पांच लाख का जुर्माना

नई दिल्ली, 28 दिसम्बर (हि.स.)। एफसी पुणे सिटी के मुख्य कोच रैंको पोपोविच को इंडियन सुपर फुटबॉल लीग (आईएसएल) के चार मैचों के लिए निलंबित कर दिया गया है और उन पर 5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की अनुशासनात्मक समिति ने पोपोविच को एफसी गोवा और एफसी पुणे सिटी के बीच खेले गए आईएसएल के 31वें मैच के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में मैच ऑफिसर के खिलाफ किए गए टिप्पणियों के लिए अनुच्छेद 50 (मैच अधिकारियों के खिलाफ दुर्व्यवहार) और अनुच्छेद 58 (अपमानजनक व्यवहार और निष्पक्ष खेल) के उल्लंघन का दोषी पाया है। 

एआईएफएफ अनुशासनात्मक समिति ने क्लब को यह जानकारी देते हुए कहा कि इस फैसले की तारीख से 10 दिनों के अंदर ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन को राशि जमा करनी होगी। हालांकि मैच का निलंबन जारी रहेगा। 

Related Articles

Back to top button
Close