खबरेमहाराष्ट्र

पीएम मोदी के बैनर पर मनसे ने लगाया अपना बैनर, स्प्रे मार जताया विरोध

मुंबई, =  अरब सागर में शिव स्मारक बनाने को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने भाजपा द्वारा लगाए गए बैनर पर स्प्रे मारकर अपना विरोध जताया है। उल्लेखनीय है कि भाजपा-शिवसेना में शिव स्मारक बनाने को लेकर श्रेय लूटने की होड़ लगी हुई है, अब इसमें मनसे भी कूद पड़ी है।

गौरतलब है कि शिवसेना भवन के सामने कोहिनूर टॉवर पर मनसे का बैनर लगा था। इस बैनर को भाजपा ने हटाकर वहां पर शिव स्मारक जलपूजन का बैनर लगा दिया। भाजपा का यह रवैया मनसे को नागवर गुजरा। भाजपा के बैनर में भूमिपूजन व जलपूजन के साथ वचनपूर्ति का दावा किया गया है। अपना बैनर हटाए जाने से नाराज मनसे ने भाजपा के बैनर पर स्प्रे मारकर विरोध जताया है, वहीं भाजपा-शिवसेना में श्रेय लेने के लिए जमकर बैनरबाजी की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close