पीएम आवास योजना में स्वीकृत 40.65 लाख में से 21.97 लाख मकानों की डली नींव
नई दिल्ली (ईएमएस)। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की प्रगति को इस तथ्य के आधार पर मापा जा सकता है कि अब तक स्वीकृत 40.65 लाख मकानों में से 18.47 लाख मकानों की नींव डाली जा चुकी है और 3.5 लाख घरों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इसके अलावा मार्च, 2014 तक अधूरे पड़े मकानों और जेएनएनयूआरएम के तहत स्वीकृत मकानों में से 1.7 लाख घरों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।
इस तरह निर्मित घरों की कुल संख्या 5.2 लाख के आंकड़े को छू चुकी है। इसके अलावा, पिछले एक वर्ष में सरकार द्वारा स्वीकृत मकानों की संख्या 21.65 लाख है। आवासीय परियोजनाएं अपने निर्माण की प्रक्रिया पूरी करने में आम तौर पर 18 से 24 महीने लेती है। इसलिए मकान निर्माण के लिए नींव डाले जाने को जमीनी स्तर पर योजनाओं की वास्तविक और भौतिक प्रगति का सही संकेत माना जाता है। निर्माण के लिए जिन मकानों की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है उनमें से 55 प्रतिशत मकानों का काम शुरुआती स्तर पर, 12 प्रतिशत मकानों का काम नींव डाले जाने के स्तर पर और बाकी मकानों का निर्माण कार्य पूर्णता के विभिन्न चरणों में है। इस योजना ने वास्तविक गति अक्टूबर, 2016 में पकड़ी थी और हितधारकों के साथ साझेदारी एवं निविदा संबंधी गतिविधियों के बाद निर्माण कार्य वर्ष 2017 से जारी है।
विभिन्न उपायों के परिणामस्वरूप प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) सही दिशा में आगे बढ़ रही है। प्रत्येक महीने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 3 लाख से भी अधिक मकानों को मंजूरी दी है और पूर्ववर्ती योजनाओं की तुलना में इसका काम तेजी से आगे बढ़ रहा है।केंद्र ने इस योजना के तहत राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को सहायता के रूप में 13,582 करोड़ रुपये जारी किए हैं।