Assam.नलबाड़ी, 22 फरवरी = निचले असम के नलबाड़ी जिलांतर्गत बानेकुची में एक व्यक्ति से अपराधियों ने पिस्तौल की नोंक पर 3.18 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पीड़ित ने इस संबंध में एक प्राथमिकी भी दर्ज कराया है। घटना देर रात की होने की वजह से लूटेरों का कुछ भी पता नहीं चल सका।
पीड़ित आनंद कलिता ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की देर रात वह राष्ट्रीय राजमार्ग-37 से होकर अपने घर लौट रहा था। इसी बीच लूटेरों का छह सदस्यीय दल ने उन्हें घेर लिया। पिस्तौल दिखाते हुए कलिता के पास मौजूद 3.18 लाख रुय लूये कर फरार हो गए। कलिता ने पुलिस को बताया कि सभी लूटेरे बरपेटा जिले की ओर फरार हो गए। देर रात को पीड़ित कलिता ने थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई। राष्ट्रीय राजमार्ग पर घटी इस घटना से हर कोई सहम गया है। देर रात को सुनसान इलाकों से गुजरना काफी खतरनाक हो गया है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही लूटेरे सलाखों के पीछे होंगे। माना जा रहा है कि लूटेरे बरपेटा जिले के रहने वाले हैं।