खबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

पालघार लोकसभा चुनाव 2019 : चुनाव के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार, राजेन्द्र गावित ,बलिराम जाधव समेत दर्जनों उम्मीदवारों की किस्मत EVM में होगा बंद

केशव भूमि नेटवर्क ,पालघर ,28 अप्रैल : मुंबई से सटे पालघर जिला के पालघर लोकसभा सीट ( 22.ST) सोमवार को (29 अप्रैल ) होने वाले मतदान के लिए पालघर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है । चुनाव के दौरान किसी प्रकार की कोई घटना न हो इसके लिए चुनाव आयोग के तरफ से बड़ी संख्या में पुलिस बल और  केन्द्रीय पुलिस बल तैनात किये गए है .

बता दे कि चौथे चरण में महाराष्ट्र के 17 लोक सभा सीट के साथ पालघर लोकसभा सीट पर आज मतदान होने वाला है । इस मतदान के लिए लिए पालघर लोकसभा सीट पर करीब 2177 मतदान केंद्र बनाए गए थे लेकिन चुनाव आयोग ने जिसमे  वसई तहसील के 270 आ धानिव ,272 आ धानिव 275 आ पेल्हार , 320आ गोखिवरे ,325 आ गोखिवरे , 328 आ गोखिवरे ,330 आ गोखिवरे इन 7 मतदान केंद्र को पास के दूसरे मतदान केंद्रों में शामिल कर दिया है । जिसके बाद मतदान केंद्रों की संख्या 2177 से घटकर अब 2170 हो गयी है। जिसमे  नालासोपारा में 9 ,बोइसर में 4 , दहानू में एक  यह सभी 14 मतदान केंद्र संवेदन शील बताए जा रहे है। इन मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की दृष्टि से सूक्ष्म निरीक्षक , स्वतंत्र वीडियो ग्राफरो के साथ केंद्रीय पुलिस दल तैनात किए गए है।

इस चुनाव के लिए चुनाव आयोग की तरफ से 2611 बैलेट यूनिट , 2611 कंट्रोल यूनिट,2829 VV pat मशीन लगाए गए है।जिसमे से 653 मशीन रिजर्व रखे गए है। इस चुनाव में  भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, बंगळूरू इस कंपनी के पास से प्राप्त एम 3 इव्हीएम और व्हीव्हीपॅट का उपयोग किया जा रहा है।इन मशीनों और कर्मचारियों अधिकारियों को लाने और ले जाने के लिए 361 ST बस , 620 जीप ,23 ट्रक ,6 वोट व अन्य वाहनो की व्यवस्था की गईं है।

मतदान के समय कोई गडबडी न हो उसके लिए पुलिस प्रशासन के तरफ से 12072 अधिकारी व कर्मचारी तैनात किए गए और साथ 3083 पुलिस कर्मचारियों को रिजर्व रखा गया है।पालघर लोकसभा में करीब 1885297 मतदार है जिसमे 9 लाख 89 हजार पुरूष, 8 96186 महिला ,111तृतीयपंथी और करीब 2049 दिव्यांग मतदार है. दिव्यांग मतदाताओ के सुबिधा के लिए विशेष व्यवस्था की गई है ताकि मतदान करने में उनको किसी प्रकार की कोई तकलीफ न हो  .

पालघर लोकसभा सीट से बीजेपी ,शिवसेना ,RPI गठबंधन से राजेन्द्र गावित ,कांग्रेस ,एनसीपी ,सी.पी.एम. ,बविआ व अन्य पार्टियों के महागठबंधन से बविआ से पूर्व सांसद बलिराम जाधव समेत अन्य राजनीतिक पार्टियों से करीब एक दर्जन उम्मीदवार अपनी अपनी किस्मत आजमा रहे है। जिनके किसमत का फैसला आज जनता करने वाली है। 23 मई को इस चुनाव का परिणाम घोषित होने वाला है।

इस चुनाव में राजेंद्र गावित और बलिराम जाधव के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।

.

पालघर लोकसभा मतदार यादी में शिवसेना ने लगाया घपले का आरोप ,चुनाव अधिकारी से किया शिकायत ,56 हजार वोटरों के नाम कईबार और दो महिलाओ के नाम ,48 ,68 बार रिपीट होने का आरोप………………
  

Related Articles

Back to top button
Close