खबरे

पालघर SDM शिवाजी दावभट को ACB ने 50 लाख का घुस लेते हुए किया गिरफ्तार.

केशव भूमि नेटवर्क :=मुंबई से सटे पालघर जिला के पालघर में गुरुवार शाम को 50 लाख का रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार . पालघर के SDM शिवाजी दावभट, उनके कार्यलय में तैनात उनके सहयोगी नायब तहसीलदार सतीश केशव मानवडे , और उनके  ड्रायवर जयेश दसरथ पाटिल को कोर्ट ने भेजा 28 नवम्बर तक एंटीकरप्शन के हिरासत में .

k2
पालघर SDM को गिरफ्तार करके ले जाते हुए ACB के अधिकारी .

आज देश में मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार को रोकने के लिए 1000 और 500 की नोटों को कुछ दिन पहले बंद कर दिया और कहा की इससे देश में हो रहा  भ्रष्टाचार रुकेगा. जिसके बाद से देश की जनता अपनी गाढ़ी कमाई को बैंको में जमा करने और उसे बदलने के लिए बैंको में धक्का खा रही हैं .वह सोच रही है की उसके नोट कैसे बदले जाए व जमा किये जाए , जिसे लेकर वह काफी परेशांन है .उसे कोई रास्ता नहीं सूझ रहा है. इसी चक्कर में कितने लोगो की शादिया तक टूट गयी . कई लोगो की मौत हो गई . दुकानदार 1000 और 500 की नोट लेने से मना कर रहे है . लेकिन वही मोदी सरकार के कुछ ऐसे भी अधिकारी है जिन पर इस फैसले का कोई असर नहीं पड़ा है .वही इस फैसले से बेफिक्र पालघर के SDM शिवाजी दावभट को और उनके कार्यलय में तैनात उनके सहयोगी नायब तहसीलदार सतीश केशव मानवडे , और उनके  ड्रायबर जयेश दसरथ पाटिल को ठाणे ACB यूनिट के DYSP सावंत व उनकी टीम ने गुरुवार रात करीब 7 वाजे , 1000 और 500 के 50 लाख का रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है .और यह कार्यवाई गुरुवार रात से लेकर शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे तक पालघर के SDM कार्यलय में चलती रही . सुबह करीब 10 बजे इन आरोपियों को लेकर ACB के अधिकारी रवाना हुए . और इन्हें वसई कोर्ट में पेश किया जंहा कोर्ट ने सभी आरोपियों को चार दिन के लिए एंटीकरप्शन के हिरासत में भेज दिया . घटना की गंभीरता को देखते हुए ठाणे के डीसीपी संग्रामसिंह निशानदार खुद देर रात तक मौजूद थे और पल-पल की जानकारी ले रहे थे .   

 अभी कुछ महीने पहले महाराष्ट्र के आदिवासी विभाग के मंत्री विष्णु सावरा ने पालघर के SDM  को एक अच्छा अधिकारी बताते हुए उन्हें सम्मानित भी किया था , जिसे लेकर अब सवाल उठने लगे है।  

kbn10-news-sdm-2
अभी कुछ महीने पहले महाराष्ट्र के आदिवासी विभाग के मंत्री विष्णु सावरा ने इन्हें सम्मानित भी किया था जिसे लेकर अब सवाल उठने लगे है।

दरसल मामला कुछ इस प्रकार है की इसके पहले इस SDM शिवाजी दावभट को लोग साहब साहब करके सलूट मारते थे और उनके ऑफिस में न्याय मागने के लिए आया करता थे . साहब का पालघर में काफी रुतबा भी था . बोईसर के रहने वाले योहान ईरानी का कुछ जमींन को लेकर अपने ही परिवार में विवाद चल रहा है . जिसके लिए कुछ महीने पहले वह न्याय मांगने  के लिए पालघर के SDM कार्यलय में अर्जी लगायी और यह मामला कुछ महीने तक चलता रहा . उसके बाद पालघर के SDM के नायब तहसीलदार सतीश केशव मानवडे , और उनके  ड्रायवर जयेश दसरथ पाटिल ने अपने साहेब के कहने पर इस जमींन का फैसला उनके पक्ष में सुनाने के एवज में 50 लाख डिमांड रख दिया. जिसके बाद ईरानी ने अपने पिता को कैंसर का मरीज बताते हुए कहा की मेरे पापा का कैंसर का इलाज चल रहा है . और वह इलाज करने के लिए हमारे पास पैसा नहीं है . तो आप लोगो को इतना पैसा मै कहा से लाकर दू . आप लोग थोड़े कम पैसे में मेरा काम कर दो लेकिन किसी ने उनकी एक ना सुनी . जिसके  बाद उन्होंने इसकी  शिकायत पालघर के एंटीकरप्शन से कर दी . एंटीकरप्शन विभाग के अधिकारियो ने 1000 और 500 की नोट के 3 लाख और 47 लाख डमी नोट का बंडल बनाकर ईरानी के साथ रिश्वत देने के लिए पालघर के SDM कार्यलय पहुचे . और पैसा लेते हुए सभी लोगो को गिरफ्तार कर लिया .

      खास बात है की बड़ी संख्या में लोग पालघर के SDM के काम काज से नाराज चल रहे थे , जैसे ही उन्हें इस बात का पता चला की एंटीकरप्शन ने SDM को घुस लेते हुए पकड़ा है तो सभी लोग तुरंत SDM  कार्यलय पर बड़ी संख्या में जमा हो गये, और पटाखे फोड़-फोड़ कर अपने ख़ुशी का इजहार करने लगे . काफी संख्या में लोग रातभर SDM कार्यालय के बाहर जमे रहे .सुबह जब इन आरोपियों को ACB  के अधिकरी लेकर वहा से रवाना हुए . उस दरमियान लोगो ने फिर से पटाखे फोड़ते हुए SDM के खिलाफ नारे बाजी भी की . उनका कहना था की इसने सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार किया जिसकी जाँच होनी चाहिए .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close