पालघर सोनोपंत दांडेकर महाबिद्यालय में अशिवनी बनी टापर .
केशव भूमि नेटवर्क :-पालघर सोनोपंत दांडेकर महाबिद्यालय के टीवाय बीएससी में पढने वाली छात्रा अशिवनी प्रदीप भानुशाली कालेज में सबसे ज्यादा नंबर प्राप्त करके अपने कालेज में टापर बन गयी है .
पालघर सोनोपंत दांडेकर महाबिद्यालय में बीएससी का रिजल्ट घोषित हुआ जिसमे टीवाय बीएससी में पढने वाली छात्रा अशिवनी भानुशाली को 95 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए है .भानुशाली इसी अंक के साथ अपने कालेज में टापर बन गयी . जिसके बाद कालेज के अध्यक्ष एडोकेट जी. डी. तिवारी व कालेज प्रशासन की तरफ से अशिवनी का सत्कार भी किया गया , इस अवसर पर उपस्तिथ छात्र छात्राओ को संबोधित करते हुए एडोकेट जी. डी. तिवारी ने कहा की भानुशाली ने हमारे कालेज का नाम रोशन किया है और मुंबई बिद्यापीठ में भी वह टापर हो सकती है लेकिन अभी तक बिद्यापीठ लिस्ट नहीं आई है . इसी प्रकार सभी छात्र -छात्राओ को कड़ी मेहनत से पढाई करके अच्छा अंक प्राप्त करके अपने माँ -बाप के नाम के साथ-साथ कालेज का नाम भी रोशन करना चाहिए . इस अवसर पर कालेज के कोषाध्यक्ष हितेंद्र शाह ,सचिव अशोक ठाकुर ,सुधीर कुलकर्णी ,प्रिंसपल डॉ .हेमंत पेडणेकर ,वाईस प्रिंसपल डॉ .किरण सावे ,डॉ शिरिष पितले .वन बड़ी संख्या में अन्य मायवर और छात्र –छात्राए उपस्तिथ थे .