खबरे

पालघर सेंट जॉन कॉलेज में गणपति की छुट्टी को लेकर छात्रो का आंदोलन .

केशव भूमि नेटवर्क = पालघर में स्तिथ सेंट जॉन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में गुरुवार को उस समय मामला गरमा गया जब इस कालेज में इंजीनियरिंग करने वाले छात्र और छात्राओ ने आंदोलन शुरू कर दिया .

बताया जा रहा है की गणेशोत्शव त्यौहार को लेकर सेंट जॉन कॉलेज ने छात्रो को केवल गणेशोत्शव का 5 सितम्बर और 13 सितम्बर मतलब दो ही छुट्टी दिया था . वही मुंबई यूनिवर्सिटी के अनुसार दुसरे कालेजो ने 5 सितम्बर से लेकर 13 सितम्बर तक छुट्टी दिया है.

st.john

जिससे नाराज छात्रो ने यह कहते हुए कालेज के अन्दर ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया की गणेशोत्शव हमारा महत्वपूर्ण त्यौहार है , इसमें मुंबई यूनिवर्सिटी के अनुसार हमें छुट्टी क्यों  नहीं दी गयी .  यह धरना प्रदर्शन कई घंटो तक चलता रहा , आखिर में शिवसेना के स्थानिक नगरसेवक और पुलिस के दखल देने के बाद कालेज प्रशासन ने छात्रो की मांग मान ली उसके बाद छात्रो ने अपना आन्दोलन खत्म किया .  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close