खबरे

पालघर सडक दुर्घटना में एक युवक की मौत 3 घायल

पालघर:- पालघर जिला में मुंबई -अहमदाबाद  नॅशनल हायवे (N H8 ) पर सड़क दुर्घटना में एक युवक राहुल यादव की मौत . रोहन चौधरी , राजू मिस्त्री, समेत 3 लोग घायल .

बताया जा रहा है की आज सुबह तडके करीब 3 बजे पालघर मनोर के 4 युवक झायलो गाड़ी से मुंबई की तरफ से मनोर की तरफ आ रहे थे ,उसी दरमियान हलोली के पास उनकी गाडी  झायलो गाड़ी सामने जा रहे एक कंटेनर से अचानक टकरा गयी जिसमे राहुल यादव  की मौत हो गयी और रोहन चौधरी , राजू मिस्त्री समेत 3 लोग घायल हो गए. यह सभी युवक मनोर के  रहने वाले हैं .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close