खबरे

पालघर व्यपारी एसोसिएशन अध्यक्ष पद पूनमचन्द जैन जीते .

केशव भूमि नेटवर्क :=पालघर में ‘’दि पालघर होलसेल मर्चेन्ट एसोसिएशन’’ के अध्यक्ष पद पर पूनमचन्द हीरालाल जैन चुने गए है  ,

पालघर में बड़े पैमाने अनाज के व अन्य चीजो के  होल सेल व्यपारी है जिन व्यपारियो ने अपनी सुरक्षा और अपनी समस्याओ ने निजात पाने के लिए ‘’दि पालघर होलसेल मर्चेन्ट एसोसिएशन’’  नामक एसोसिएशन बनाया है इस एसोसिएशन के अध्यक्ष का कार्यकाल पूरा होने के बाद सोमवार को नए अध्यक्ष के लिए चुनाव हुआ इस चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए पूनमचंद जैन और लोकेश जैन दोनों लोग

kbn10 news punam

आमने सामने थे ,जिसमे उपस्तिथ व्यपारियो ने पूनम चंद को भरी मतों से जीता कर अपना अध्यक्ष चुना लिया ,जिसके बाद व्यपारियो में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी पूनमचंद से व्यपारियो को काफी उम्मीदे है ,वही अध्यक्ष पद पर चुन कर आने के बाद जैन ने कहा  हमारे सभी व्यपारियो की  कई समस्याएं है जिससे वह जूझ रहे है ,और आने वाले समय में मैं व्यपारियो की  हर समस्या दूर करने की कोशिश करूँगा ,और मुझ पर जो इन लोगो ने अपना विश्वास जताया है वह कभी टूटने नहीं दूंगा .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close