खबरेमहाराष्ट्र

पालघर रेल अधीकारियो की सतर्कता से टला एक रेल हादसा,

केशव भूमि नेटवर्क : = मुंबई से सटे पालघर में रेल अधिकारियों की सतर्कता के चलते  आज एक बड़ी रेल दुर्घटना  टल गयी , हजरतनिजामुदीनपुर गरीब रथ का कोच नंबर G6 के ऊपर एक पत्रा निकल कर हवा में लहरा रहा था जो अगर बिजली के तार से टकराता तो एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी ,

बताया जा रहा है  कि शाम  4.35 को बांद्रा से  दिल्ली जाने वाली गरीबरथ बांद्रा से छूट कर जैसे विरार क्रास किया उसी दरमियान इस ट्रेन  के कोच नंबर G6 के ऊपर लगे एयर कटर के पास एक पत्रा निकल गया और वह हवा में उड़ने लगा जैसे ही यह ट्रेन केलवे रेलवे स्टेशन को पार किया उसी दरमियान इस पर एक रेल कर्मी की नजर पड़ी और उसने उसकी सुचना केलवे रेलवे स्टेशन मास्टर को इसकी जानकारी दी मास्टर में पालघर रेलवे मास्टर को इसकी जानकारी देकर ट्रेन को पालघर में रुकवाया जिसके बाद इसे तोड़ कर निकाल दिया गया जिसके लिए यह ट्रेन करीब 45 मिनट तक पालघर रेलवे स्टेशन पर साईड में खड़ी रही वही जानकारों का कहना है अगर समय रहते इस पत्रे को निकाला नहीं जाता तो यह पत्र ऊपर बिजली के तार से टकरा जाता जिसके बाद एक बड़ी रेल दुर्घटना हो सकती थी ,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close