खबरे

पालघर में सड़क हादसे में एक परिवार के तीन लोगो की मौत .पांच लोग जख्मी .

पालघर जिला में स्तिथ मनोर के पास मुंबई – अहमदाबाद नेशनल हायवे NH8 पर बैगनार कार डिवाइडर से टकराने से एक ही परिवार के माँ .आरीफा सय्यद हाशिबूर रेहमान (उम्र  43), वेटी आफरीन सय्यद हाशिबूर रेहमान (उम्र 19) ,लड़का मुफीद सय्यद हाशिबूर रेहमान (उम्र 15) तीन लोगो की मौत हो गयी और कार चालक समेत  पांच लोग जख्मी हो गये है .

बतया जा रहा की यह सभी  लोग  मिरारोड में श्रीनाथ कॉम्पलेक्स नामक बिल्डिंग में रहते थे और गुरुवार की सुबह सभी लोग वापी जा रहे थे उसी दरमियान मनोर के पास हायवे पर वाघोब घाट में बैग्नार चालक का नियंत्रण खो गया और कार डिवाइडर से टकरा गयी जिसमे तीन लोगो की मौत हो गयी और पांच आजिम अब्दुल  (उम्र 28),  दीपक जयसिंग कोळी (उम्र 34)- ड्राव्हर ,  आस्मा दिपक कोळी (उम्र 30) , मुबाशिर सय्यद हाशिबूर रेहमान (उम्र 13) , उमेरा सय्यद हाशिबूर रेहमान (उम्र 17) लोग घायल होगये जिन्हें आनन फानन में इलाज के लिए वसई के  गोल्डन पार्क अस्पताल में भर्ती कराया गया है जंहा उनकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close