खबरेधर्म क्षेत्र

पालघर में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्त्ता सम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब .

केशव भूमि नेटवर्क :=पालघर में रविवार को लायंस क्लब हाल में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल का कार्यकर्त्ता सम्मेलन संपन्न हुआ,जिसमे बड़ी संख्या में जन सैलाब उमड़ा था ,साथ ही कार्यकर्ता सम्मेलन ख़त्म होने के बाद गौ सेवा का संदेश देने के लिए एक बड़ी मोटर सायकल रैली निकाली गयी जिसमे हजारो कार्यकर्ता ने भाग लिया  .

पालघर लायंस क्लब हाल में रविवार को मुकेश दुबे और उनके सहयोगियों द्वारा पालघर जिला के विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओ का एक सम्मेलन का आयोजन किया गया था  , जिस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्तिथ  कोकण प्रांत बजरंग दल के संयोजक उमेश गायकवाड , विश्व हिन्दू परिषद के ठाणे विभाग के विभाग मंत्री विक्रम भोईर , विश्व हिन्दू परिषद के पालघर जिला अध्यक्ष राजकुमार नागसेठ ,बजरंग दल के पालघर विभाग प्रमुख सुशिल शाह ,विश्व हिन्दू परिषद के पालघर जिला मंत्री अनंत कुडू,सागर जी महाराज , व अन्य मान्यवर ने उपस्तिथ कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा की कहा की आज जिस तरह हिन्दुओ को तरह – तरह की लालच देकर उनका धर्म  परिवर्तन किया जा रहा उसे हमें रोकना होगा,उसके लिए सभी हिन्दुओ को एक होना होगा और वह समय अब अ गया है, जिस सभी हिन्दू एक हो जाएंगे उस किसी की हिम्मत नहीं है कि वह हिन्दू धर्म की तरफ आँख उठाये ,साथ ही उन्हों कहा कि देश धर्म का नाता है गौ हमारी माता है, अगर उसे कोई काटता है जो बजरंग दल उसी की भाषा में उसको कड़ा जबाब देगा ,,

kbn10 news bhp 1वही राम मंदिर निर्माण पर बोलते हुए कहा की राम मंदिर के लिए हमें बुलंद आवाज उठाना पड़ेगा जिस प्रकार विशव हिन्दू परिषद ,बजरंग दल ,आरएसएस व हमारी अन्य संस्था के कार्यकर्ताओ ने एक बार बुलंद आवाज उठाई तो बाबरी ढांचा धारासाही हो गया उसी प्रकार मंदिर निर्माण के लिए भी आवाज उठाना पड़ेगा ,हम किसी धर्म के ऊपर आंख नहीं उठाये गे अगर हमारे धर्म पर कोई आंख उठाये ग उसे हम बर्दास्त नहीं करगे और उसके घर के अंदर घुस कर उसे  सबक सिखाए गे,

वही मुकेश दुबे का कहना है की इस सम्मेलन के आयोजन का मुख्य उद्देश यह है ,इस आयोजन के मध्यम से पालघर जिला में हिन्दू धर्म का प्रचार प्रसार करना ,हिन्दू धर्म पर हो रहे अन्याय को रोकना ,गायो की रक्षा करना ,और ज्यादा से ज्यादा लोगो को विश्व हिन्दू परिषद

और बजरंग दल सामिल होने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करना , ऐसे और कई अन्य  उद्देश्य है, जिसके लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था . इस कार्यक्रम की तैयारी के लिए  बजरंग दल के पालघर जिला संयोजक ,चंदन सिंह ,विश्व हिन्दू परिषद के पालघर जिला सहमंत्री ,गंगाधर चौधरी ,मुकेश दुबे ,कुंदन सिंह ,व अन्य कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी कई दिनों पहले से जुटे हुए थे .

 इस दौरान तुलसी जोशी और उनके सहयोगियों द्वारा सभी कार्यकर्ताओ को सरबत पिलाया गया साथ ही उनका स्वागत भी किया गया .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close