पालघर में रिक्शा ,बस स्टैंड से रेल यात्री परेशान .
केशव भूमि नेटवर्क= पालघर रेलवे स्टेशन पर बने रिक्शा ,बस स्टैंड के कारण रेलवे स्टेशन जाम होने से रेल यात्री परेशान ,
पालघर में वडराई , माहिम, सातपाटी ,खारेखुरण , व आस पास के क्षेत्रो से हजारों रेल यात्री मुंबई व अन्य जगहों के लिए रोज रेल यात्रा करते है, जिसके लिए उन्हें ट्रेन पकड़ने के लिए सुबह जल्दी उठना पड़ता है ,लेकिन उनकी यात्रा में उस समय खलल पड़ जाती जब वह पालघर रेलवे स्टेशन पर पहुचते है जंहा पालघर रेलवे स्टेशन पर बने बस और रिक्शा स्टैंड के कारण रेलवे का मुख्यद्वार पूरी तरफ से बंद रहता है , जिसके कारण उनको काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और कई बार तो इस जाम के कारण उनकी ट्रेने भी छूट जाती है ,यही मुश्किलें मुम्बई व अन्य जगहों से पालघर आने वालों यात्रियों को भी उठानी पड़ती है ,
डीआरएम के दौरे को देखते हुए कुछ घंटो के लिए हटाया सभी स्टैंड .
शनिवार को वेस्टर्न रेलवे के डीआरएम मुकुल जैन ने अपने कुछ अधिकारियो के साथ पालघर रेलवे स्टेशन का निरिक्षण किया . जिसे देखते हुए पालघर के रेल अधिकारियो ने कुछ घंटे के लिए रेलवे स्टेशन में बने रिक्शा स्टैंड को हटा दिया था . वंहा केवल दो चार सरकारी बसे खड़ी थी , जिसके बाद से इन अधिकारियो पर इन स्टैंडो को लेकर सवाल उठने लगे है .