खबरे

पालघर में बिल्डर के बंगले से करोडो के गहने और कैस चोरी

पालघर : पालघर में माहिम सड़क पर स्तिथ  अजय दांडेकर नामक एक बिल्डर के बंगले में 3 किलो सोने के गहने और सात लाख कैस की चोरी कर के अज्ञात चोर फरार हो गए  .

बताया जा रहा  है कि अजय दांडेकर अपने परिवार के साथ 5 जनवरी को कासी घूमने गए थे और बंगले में कोई नहीं था . उसी का फायदा उठाते हुए चोर 9 जनवरी की रात करीब 2 बजे उनके बंगले का ताला तोड़ कर घर में रखे 3 किलो सोने के गहने और 7 लाख  कैस लुट कर फरार हो गये.  जिसमे से दो चोर की हरकत बंगले में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी . जब दांडेकर परिवार घूमकर 17 जनवरी को घर वापस आये तो घर की हालत देख कर हैरान रह गए . घर के ताले टूटे थे और घर में सामान् बिखरा पड़ा था , जब उन्होंने घर में रखे गहने और कैस की जाँच की तो पता चला सब चोरी हो गया है .जिसके बाद उन्होंने यह मामला पालघर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया . पालघर पुलिस अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज करके जाँच में जुट गयी हैं और जल्द से जल्द चोरो को पकड़ने का दावा किया है . इस चोरी की घटना से पालघर में लोग अपनी जान और माल की सुरक्षा को लेकर चिंतित हो गए है .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close